मैं एक अशिक्षित महिला और गरीब किसान की बेटी होने के नाते शिक्षा का महत्व क्या है मैं अच्छे से जानती हूँ । मुझे अशिक्षित होने पर बहुत दुःख रहता था इसलिए मैंने प्रण किया कि मैं कुछ ऐसा करूँ जिससे किसी गरीब व मजदूर के बच्चे (खास कर बेटियाँ ) अनपढ़ न रह पायें । फलस्वरूप मैंने अपने पति श्री रामपाल सिंह यादव जी पूर्व फण्ड कमिश्नर, श्रम मंत्रालय के साथ मिलकर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु बेटी एकता यादव (एम. ए. बी. एड. ) बेटे डॉ. हेमन्त राज (बी. सी. ए. , डी. एस. , एम. ए. , पी. जी. डी. एच. एम.) और प्रशान्त राज (बी. ए. , बी. एड. ) की पढाई करवाई और उन्हें अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपने पास उपलब्ध समस्त साधन लगा दिया । वर्ष 2005 में जगलाल कौशिल्या देवी शिक्षण एवं समाज सेवी संस्थान (रजि.) संस्था के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में जे. के. डी. इण्टर कॉलेज और स्वास्थ्य के क्षेत्र में रामपाल चैरिटेबल क्लीनिक व दाँतो के अस्पताल की शुरुवात की । मुझे ख़ुशी है कि हमारी संस्था आप सभी के सहयोग से अपने उद्देश्य को पूरा करने में सफल रही और निरंतर आगे बढ़ने को प्रयासरत है । क्षेत्र के समस्त लोगों का मुझे भरपूर सहयोग मिला । जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूँ/